-->
RBI की इस नई पॉलिसी की वजह से बंद हुआ कार दिया गया है एक महीने वाला Amazon Prime Subscription

RBI की इस नई पॉलिसी की वजह से बंद हुआ कार दिया गया है एक महीने वाला Amazon Prime Subscription

RBI की इस नई पॉलिसी की वजह से बंद हुआ कार दिया गया है एक महीने वाला Amazon Prime Subscription

India में Amazon Prime Membership Subscription Offer Monthly नहीं करेगा अब से Amazon Customers को 3 महीने या साल भर का एक साथ Subscription देगा।

पहले Amazon Prime का Subscription के महीने की कीमत 129 रुपये से शुरू होती है. लेकिन आज से आरबीआई की नई गाइडलाइन के कारण इस प्लान को परमानेंटली हटा दिया गया है।

RBI की नई Guideline के द्वारा बैंक और Financial institution को Authentication के लिए एडिशनल फैक्टर (AFA) लगाने के लिए कहा गया है. ये Additional Factor Online Transaction के लिए जरूरी कर दिया गया है  इसके लिए 30 सितंबर तक की डेडलाइन दी गई है।

दोस्तों बता दे कि Amazon Company ने अपने support page को भी लेकर Big Announcement कर दीया है. इसमें बताया गया है Amazon Prime Subscription के monthly membership को हटा दिया गया है दोस्तों बता दें कि 27 अप्रैल से Amazon Company ने फ्री ट्रॉयल के लिए नए Membership को भी फिलहाल के लिए बंद कर दिया है।

दोस्तों आज के समय में कोई भी व्यक्ति Amazon Prime का Subscription लेना चाहता हैं या फिर pack renew को  करवाना चाहता हैं तो बता दे कि उसे  तीन महीने या सालभर का Subscription लेना होगा दोस्तों आपको बता दे की तीन महीने Amazon Prime Subscription की कीमत 329 रुपये है और सालभर के लिए आपको 1000 रुपये का Subscription खरीदना पड़ेगा।

दोस्तों बता दे कि नए RBI framework को सबसे पहले साल 2019 के अगस्त में अनाउंस किया गया था. और फ़िर इस Deadline को बढ़ाकर इस साल 30 सितंबर तक कर दिया गया था. RBI The framework के अनुसार 2019 में recurring ट्रांजेक्शन के लिए 2,000 रुपये तक की लिमिट सेट की गई थी. इसे बाद में पिछले साल बढ़ाकर 5,000 रुपये तक की लिमिट प्रति ट्रांजेक्शन सेट कर दिया गया था. 

कट-ऑफ से ज्यादा के ट्रांजेक्शन के लिए Additional One Time Password या OTP की जरूरत पड़ेगी. RBI ने ये भी चेतावनी दी है इस framework को Deadline पर नहीं करने पर एक्शन लिया जा सकता है. 


देहरादून में लगा कोरोना कर्फ्यू: गेस्ट हाउस में पार्टी के दौरान फटा चालान और दस लोगों पर मुकदमा हुआ दर्ज

देहरादून में कर्फ्यू लगने के दौरान एक गेस्ट हाउस में पार्टी कर रहे लोगों को पुलिस ने सबक सिखाया।

देहरादून में कर्फ्यू लगने के दौरान एक गेस्ट हाउस में पार्टी कर रहे लोगों को पुलिस ने सबक सिखाया। 

दोस्तों बता दें कि देहरादून के राजपुर रोड पर स्थित गेस्ट हाउस में पार्टी कर रहे थे 10 लोगों देहरादून कि पुलिस ने उन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस वालो ने गेस्ट हाउस के संस्थापक को लिया गिरफ्तार। 

दोस्तों बता दे कि राजपुर के एसओ राकेश शाह ने अपने इंटरव्यू में बताया कि शनिवार शाम को एक सूचना मिली थी उन्होंने बताया कि यहां एग्जोटिक गेस्ट हाउस में कुछ लोग पार्टी कर रहे हैं। जब यह न्यूज पुलिस वालो को मिली तो उन्होंने  वहां जाकर तुरंत छापा मारा तो उस गेस्ट हाउस में 10 से ज्यादा लोग मौजूद मिले। 

और वहा पर पुलिस वालो ने देखा कि वह लोग कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे। इसके साथ ही वहां पर कुछ नशे की सामग्री भी बरामद हुई है। 

और दोस्तो राकेश शाह ने बताया कि वहा के कुछ लोगो ने उस गेस्ट हाउस चलती हुई पार्टी को देखा और उसी वक्त वहा के लोगो ने पुलिस वालो को तुरन्त खबर कर दी और पुलिस वालो ने उन लोगो के खिलाफ तुरन्त action लिया। 

साथ ही राकेश शाह ने बताया कि वहा गेस्ट हाउस में वह लोगो न ही मस्क लगाए हुए थे और ना ही उन्होंने कोई करोना गाइड लाइन का पालन किया। 

दोस्तों पुलिस ने बताया कि उस गेस्ट हाउस ने दो पेटी शराब बरामद हुए कोतवाली  दोस्तों बता दे कि पुलिस वालो ने दो लोगो को दो पेटी शराब और आठ बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही दोस्तों उन लोगो के पास से एक कार भी बरामद हुई है। 

आरोपियों के नाम वरुण राणा जो की अंबेडकर नगर में रहते है  और दीपांशु कश्यप जो कि मतलबपुर रुड़की के रहने वाले हैं। दोनों कर्फ्यू के दौरान इस शराब की तस्करी में लगे हुए थे।

0 Response to "RBI की इस नई पॉलिसी की वजह से बंद हुआ कार दिया गया है एक महीने वाला Amazon Prime Subscription"

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel